254 दिनों में तीन महासागर, चार महाद्वीप और पांच देशों का सफर कर स्वदेश लौटीं भारतीय नौसेना की छह महिला अफसरों ने केबीसी के मंच पर बताईं अपनी चुनौतियांfrom Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2QgGpKl
Don't be fooled by their size, small scale business ideas have big potential. Here are many small business ideas to get you started on the path to success. You will find Many impotent information from here.
254 दिनों में तीन महासागर, चार महाद्वीप और पांच देशों का सफर कर स्वदेश लौटीं भारतीय नौसेना की छह महिला अफसरों ने केबीसी के मंच पर बताईं अपनी चुनौतियां
पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से आए कौशिक चक्रवर्ती थे कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर
घर में हुए कप्तानी टास्क में घरवालों ने करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे के बीच करणवीर को कप्तान चुना साथ ही सलमान से मिलने आए आयुष्मान और तबू
बॉडी बिल्डिंग के दौरान लगी चोट के बाद से शिवाशीष ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बंद कर दिया.
दिल्ली के रोहिणी से कृतिका पहुंची हैं कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर
शो क्विट करने के बाद बिशन ने सही जवाब दिया, मगर खेल को आगे खेलने का रिस्क नहीं ले पाए.
पहली बार घर के अंदर जसलीन और अनूप जलोटा की ऐसी रोमांटिक केमिस्ट्री सामने आई है जिसे देखकर अब इनके रिश्ते पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर ताला लग जाएगा.
Bigg Boss 12 के 11वें दिन घर में एक्स-कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने एक आईने के साथ एंट्री ली और सभी घरवालों को आईना दिखाया और उन्हें उनकी कमियां बताईं.
बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में अनूप जलोटा का एक लाइव शो फिक्स है. जिसके चलते वो शो को बाय बाय कर सकते हैं.
बिग बॉस के सीजन-11 में रनर-अप रहे थे टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता.
बिग बॉस के घर में 26 सितंबर की रात 12 बजे एक 'भूत' की एंट्री हुई. इसे देखकर सभी घरवाले हैरान रह गए. लेकिन सबसे ज्यादा हिम्मतवाले रहे टीवी एक्टर करनवीर वोहरा जिन्होंने वहां जा कर ना केवल 'भूत' को पकड़ा बल्कि उसे पकड़ कर लाए और बिस्तर पर लेटा दिया. करन का कमाल देखिए कि उनके छूते ही भूत भी काबू में आ गया और सीधे करन की बातों के मुताबिक काम करने लगा. अब क्या है इस भूत का राज ये खुलासा होगा इस वीडियो में.
बिनीता अगर इस सीजन में सात करोड़ रुपए जीत जाती हैं तो पिछले सीजन का भी रिकॉर्ड टूट जाएगा. क्योंकि पिछले सीजन में किसी कंटेस्टेंट ने सात करोड़ रुपए नहीं जीते थे.
8 बातें जो लड़कियों को जज करने से पहले आपको पता होनी चाहिेए.
महाराष्ट्र की अंबरनाथ म्युनिसप्लिटी में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं मनीष पाटिल
इससे पहले Mi A2 फ्लैश सेल में खरीदा जा सकता है, जिसमें भारी डिमांड के चलते फोन जल्दी से आउट ऑफ स्टॉक हो जाता था.
आप फोनपे वॉलेट में जमा पैसे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इस ऐप से लिंक यूपीआई अकाउंट से पेट्रोल पंप पर पेमेंट कर सकते हैं.
एप्पल का मानना है कि कंपनी की सेवाओं की वृद्धि दर आगे काफी अच्छी होगी, क्योंकि उसके हार्डवेयर की बिक्री में तेजी आई है.
एप्पल के लेटेस्ट iPhones की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने हाल ही में तीन नए iPhone-iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR लॉन्च किए हैं. हालांकि iPhone XR की भारत में बिक्री 26 अक्टूबर से होगी. इन दोनों स्मार्टफोन्स iPhone XS और iPhone XS Max को फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर 28 सितंबर शाम 6 बजे से शुरू हो गई है. अगर आप भी खरीदने वालें हैं iPhoneXS या iPhoneXS Max तो एक iPhone यूज़र से जानें नए iPhones के अच्छाई और खामियां...(Video Credit- CNBC आवाज़)
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जरा से बदलाव कीजिये और पहले से ज़्यादा देर चलेगी बैटरी...
कभी-कभी हम इतने ज़रूरी काम में बिज़ी रहते हैं कि फोन नहीं देख पाते और ऐसे में किसी का फोन बज जाए तो उठाना ही पड़ता है. मगर सोचिए कि फोन उठाते ही ये पता चले कॉल किसी प्रोमोशन के लिए है या किसी ऑफर आ क्रेडिट कार्ड के लिए आया है तो यकीनन गुस्सा आएगा ना. ऐसे में अगर मैं आपसे कहूं कि कॉल आने पर आपको फोन देखना नहीं पड़ेगा और आपका फोन खुद ही बता देगा कि किसका फोन आ रहा है तो यकीन नहीं करेंगे ना आप, मगर ऐसा हो सकता है. इसके लिए बस आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा और आगे क्या करना है हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखा जा सकता है.
PayTM में कुछ ऐसी भी सर्विसेज है जिसका हम ज्यादातर इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके जरिए आप जबरदस्त कमाई भी कर सकते हैं
नोकिया 5.1 Plus की प्री-बुकिंग 24 सितंबर से शुरू की गई है जिसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर है. यानी सिर्फ कल ही का दिन है जब कस्टमर्स इसका फायदा उठा सकते हैं
धांसू स्मार्टफोन Moto X4 के खासियत में IP68 रेटिंग मिली है यानि यह फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ है, आगे जानें कि अब कितने में खरीद सकते हैं फोन...
एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर ढेरों ऐसे ऐप Sleep हैं, जो आरामदायक ढंग से सोने में मदद करते है. तो आइये जानते हैं कौन से है वो ऐप, जो आपको देंगे एक आरामदायक नींद.
फेसुबक ने माना कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर “View As” को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए इस्तेमाल किया है.
फिच ने रिपोर्ट में कहा कि इस नीति से निजी दूरसंचार कंपनियों की वृद्धि तेज होगी क्योंकि यह ब्रॉडबैंड कवरेज के विस्तार और निजी दूरसंचार कंपनियों के साथ साझेदारी पर केंद्रित होगी.
ताइवान के हैकर ने दावा किया है कि वह रविवार को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो में मार्क जकरबर्ग का प्रोफाइल डिलीट कर देगा.
Google ने रेलवे से जुड़े हजारों वीडियो, फोटो और खास धरोहर को दुनिया के लिए आसानी से उपलब्ध करा दिया है.
वेबसाइट का रियल टाइम रिपोर्ट देने वाले website Down Detector के अनुसार फेसबुक पर यह प्रॉब्लम सुबह 8 बजे से शुरू हुई.
तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान आपको मात्र बुक नाऊ पर क्लिक करना होगा और आपका टिकट बुक हो जाएगा
फेसबुक ने कहा है कि यूजर्स द्वारा सिक्योरिटी के लिए यूज किए गए फोन नंबर्स को कंपनी ऐड के लिए इस्तेमाल करती है
10 GB रैम वाला फोन को कई कंपनी लॉन्च करने की प्लानिंग में थी लेकिन सबसे पहले इस कंपनी ने फोन को लॉन्च करने के बारे में सोचा है
इस फोन की सबसे खास बात इसमें लगे कैमरे हैं. इस फोन में कुल 4 कैमरे दिए गए हैं जिसमें रियर में 2 कैमरे और फ्रंट में भी 2 कैमरे लगे हैं.
WhatsApp हमारी ऐसी ज़रूरत बन गया है जिसके बिना एक दिन भी रहना मुश्किल है. अगर ये कहा जाए कि इस समय चैंटिग के लिए हमारी लिस्ट में सबसे उपर व्हॉट्सऐप है, तो गलत नहीं होगा. व्हॉट्सऐप 1.5 के करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं और हर दिन इससे 60 मैसेज भेजे जाते हैं और इस तरह से इसे सबकी पसंदीदा ऐप कहा जा सकता है. मगर बाकी ऐप्स की तरह भी व्हॉट्सऐप की भी सीमा है कि एक फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट चलाया जा सकता है. तो हम आपको वीडियो में ऐसी तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा व्हॉट्सऐप चलाया जा सकेगा…
व्हाट्सऐप पर मालवेयर का खतरा मंडरा रहा है. जो यूजर्स का डाटा के साथ-साथ फोन को भी हैंग कर सकता है.
इस फोन पर आप 50 जीबी का अतिरिक्त डेटा के साथ हजारों का कैशबैक पा सकते हैं.
डिजिटल वॉलेट्स अपनी सर्विसेज चालू रखने के लिए ग्राहकों से आधार कार्ड के डिटेल्स की डिमांड नहीं कर सकते हैं.
कुछ समय पहले एक यूजर महीने भर में औसतन 4GB डेटा का इस्तेमाल करता है
क्या आपने कभी फेसबुक पर 360 डिग्री फोटो फीचर का इस्तेमाल किया है. आइए आपको बताते हैं कैसे आप 360 डिग्री फोटो ले सकते हैं और कैसे इसे शेयर कर सकते हैं. (Image Source: File Photo).
प्रशंसक ने शियोमी के को-फाउंडर ली जुन के साथ डिनर आयोजित करने का वायदा न पूरा करने के कारण केस कर दिया है.
इस डील का फायदा ग्राहक 26 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच उठा सकते हैं.
BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 333 रुपये वाले SSS प्लान को अपग्रेड कर दिया है, जिसमें अब यूजर्स को रोजाना 5.2GB डेटा मिलेगा.
पुलिस के मुताबिक सत्यम की हत्या करने के बाद ही अपहरणकर्ताओं ने इस घटना को गलत दिशा देने के लिये फोन किया और 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
बताया जा रहा है कि एनडीए से उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी और पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के मंत्रिमंडल से हटने के बाद कुशवाह समाज में नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इस बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
बेगूसराय में लूटपाट की एक बड़ी घटना ग्रामीणों की सतर्कता से टल गई. गहना व्यवसायी रौशन कुमार व्यवसायी चांदपुरा बैंक चौक स्थित अपनी दुकान बंदकर बाइक से घर पोखरिया की ओर लौट रहा था, तभी ताक में बैठे तीन बदमाशों ने उसे मुफस्सिल थाना के तरैया मुसहरी के समीप रोका. बाइक सवार बदमाशों ने गहना कारोबारी से नगद 13 हजार, एक किलो चांदी के जेवर और कुछ कागजात छीन लिए. उनके हटते ही व्यवसायी ने शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों ने हल्ला सुनते ही बाइक को घेर लिया. हालांकि लोगों को डराने के लिए बदमाश हवाई फायरिंग कर रहे थे लेकिन भीड़ बिना डरे डटी रही. ग्रामीणों के उग्र तेवर देखकर तीन में से दो लुटेरे भाग निकले. तीसरे की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को हिरासत में ले लिया और बाकी साथियों के लिए पूछताछ की जा रही है. (रिपोर्ट- संतोष कुमार)
बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार से एक कारोबारी को 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि शनिवार रात पटना रांची एनएच 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के करीब वाहन तलाशी अभियान चलाया गया था. उसी अभियान के दौरान एक कार पकड़ाई में आई. उसकी पिछली सीट के नीचे गुप्त रूप से अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी. शराब बिहार शरीफ ले जाई जा रही थी, रास्ते में ही उसे विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया. पुलिस फिलहाल काराबोरी से पूछताछ कर रही है. (रिपोर्ट- अनिल विशाल)
सूत्रों के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच जारी विवाद के बीच लालू ने तेजप्रताप को संगठन की गतिविधियों को चलाने और अलग-अलग विंग को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी जबकि पार्टी की चुनावी रणनीति का जिम्मा छोटे बेटे को ही देखेने को कहा.
एक से चार अक्टूबर के बीच टीम बिहार में रहेगी और राज्य सरकार समेत विभिन्न संगठनों-संस्थाओं से बात करेगी. वित्त आयोग को बिहार दौरे के क्रम में ही राज्य सरकार और विभिन्न संस्थाओं और राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग ज्ञापन सौंपा जाएगा
हरप्रीत कौर कुछ दिन पहले उस वक्त भी सुर्खियों में थीं जब उन्होंने जन अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव द्वारा अपने उपर हुए कथित हमले को झूठा करार दिया था इसके अलावा वो वहां के पूर्व मेयर समीर कुमार के हत्याकांड की भी जांच कर रही थीं.
मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं