
बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार से एक कारोबारी को 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि शनिवार रात पटना रांची एनएच 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के करीब वाहन तलाशी अभियान चलाया गया था. उसी अभियान के दौरान एक कार पकड़ाई में आई. उसकी पिछली सीट के नीचे गुप्त रूप से अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी. शराब बिहार शरीफ ले जाई जा रही थी, रास्ते में ही उसे विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया. पुलिस फिलहाल काराबोरी से पूछताछ कर रही है. (रिपोर्ट- अनिल विशाल)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Qidupm
No comments:
Post a Comment