Tuesday, 30 October 2018

VIDEO: और बढ़ा इनेलो का घमासान, दुष्‍यंत चौटाला के समर्थन में पोस्टर

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) में चल रहे घमासान में एक और अध्याय जुड़ गया है. इनेलो सांसद दुष्‍यंत चौटाला के समर्थन में हिसार के आईजी चौक के पास युवा कार्यकर्ताओं ने एक पोस्‍टर लगाया है. इसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल, अजय चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की तस्वीरें लगी हैं और ये भी साफ कर दिया गया है कि 'दुष्यंत जहां, हम वहां.' लेकिन इस पोस्टर में न तो ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर लगाई गई है, न ही अभय चौटाला को जगह दी गई है. अब इसके क्या मायने निकाले जाएं, अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2Jo25SA

No comments:

Post a Comment