Tuesday, 30 October 2018

VIDEO: ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर पूरा करूंगा देश का सपना : बजरंग पूनिया

हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भारत लौट आए हैं. उन्‍होंंने देशवासियों को धन्यवाद देते हए कहा कि उन्हें गोल्ड नहीं जीत पाने का मलाल है, लेकिन गलतियों से सीखकर वे आगे बढ़ेंगे और ओलंपिक में गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि ये साल उनके लिए बेहद खास रहा है. उन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियाड में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में उन्हें सिल्वर मेडल मिला और वे गोल्ड से चूक गए. उन्होंने कहा कि जहां उनसे गलती हुई है, वे उसे सुधारेंगे और आगे बढ़ेंगे. पूनिया ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में देश को गोल्ड दिलाना है और वे इसके लिए पूरी मेहनत करेंगे.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2OTc0pf

No comments:

Post a Comment