
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि एनडीए के भीतर कुछ लोगों ऐसे हैं जो नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने देना नहीं चाहते हैं और समय आने वो इसका खुुलासा करेंगे. सीट शेरयिंग की खबर उन्होंने को भ्रामक बताया और कहा कि कोई बैठक नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर इसे गलत बताया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. दक्षिण के राज्यों में आरक्षण सबसे ज्यादा है लेकिन ये राज्य सबसे ज्यादा विकसित हैं. उन्होंने सियासी खीर को लेकर दिये बयान पर कहा कि हमारी पार्टी 25 सिंतबर से पैगाम-ए-खीर कार्यक्रम को आयोजन शुरू करेगी. इसका मकसद समाज के सभी तबकों को एक सूत्र में जोड़ना है. खीर बनाने में सभी लोगों का योगदान होगा. इसमें यदुवंशी यानि कृष्णवंशी के लोग दूध, कुशवंशी यानि रामवंशी के लोग चावल डालेंगे. ब्राह्रमण समाज के लोग गुड़ या चीनी डालेंगे. अतिपिछड़ा समाज के लोग पंचमेवा और दलित भाई तुलसी का पत्ता डालेंगे और फिर खीर तैयार होने पर मुसलमान का दस्तरखान लगाकर सभी लोग मिलकर खीर खाएंगे क्योंकि दस्तरखान पर बैठने वाला ना कोई बड़ा होता और ना ही कोई छोटा.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2NAPuNe
No comments:
Post a Comment